Monday, 20 February 2012

शिवरात्रि के अवसर पर 
आज शिवरात्रि है .आज हम भगवान शिव की आराधना करते हैं .शिव आज भी उतने हीं प्रासंगिक हैं जितने वह पहले थे .शिव ने पूरे विश्व की रक्षा करने के लिए स्वयं ही सारे विष को ग्रहण कर लिया .शायद इसीलिए वे देव नहीं महादेव कहलाये.तुम भी दूसरों की रक्षा करो .उनके सारे दुःख -दर्द अपने ऊपर ले लो .तुम भी  मानव नहीं महा मानव हो जाओगे  .तुम्हारे अन्दर का देवत्व अपनी महत्तम ऊंचाई को प्राप्त कर लेगा .
शिव के सर पर चन्द्रमा और गंगा शोभित हैं .चन्द्रमा आनंद देता है और गंगा जीवन दायिनी है शिव प्रेरणा देते हैं दूसरों को आनंद और जीवन देते रहने की .
      ॐ नमः शिवाय .

Monday, 13 February 2012

हारे को हरी नाम
अक्सर हम पाते हैं कि जब हम हर तरफ से हार जातें हैं ,निराश हो जातें हैं, तब हमें हरी (भगवान) की याद आती है . हमें भगवान हीं अपना अंतिम सहारा लगने लगता है .लेकिन आखिर ऐसा होता क्यों है ? हम अच्छे समय  में भगवान को क्यों नहीं याद करते हैं ?"दुःख में सुमिरन सब करे ,सुख में करे न  कोय  ".भगवान ने सबको चौबीस घंटे का हीं समय दिया है .Important चीज यह है कि इन चौबीस घंटों को हम व्यतीत किस तरह करते हैं ?
जो भगवान हमें इस दुनियाँ में ले आया और जिसे हम बुरे समय में अपना अंतिम सहारा समझते हैं ,उसे याद करने केलिए प्रति दिन कुछ minut भी नहीं निकाल पाते हैं .यदि हम प्रति दिन थोड़ी देर केलिए भी भगवान को  याद कर लें तो मन में एक confidence पैदा होगा कि हमारा कुछ भी बुरा नहीं हो सकता है  .साथ हीं,हम जितनी देर भगवान को याद करते रहेंगें ,कम से कम उतनी देर बुरे विचारों से भी बचे रहेंगें .यह अपने आप को अनुशाशन बद्ध करने का एक प्रयाश भी होगा .

Thursday, 2 February 2012

पुरानी यादों को सहेज कर रखो .इसके लिये जरूरी  है ,पुरानी चीजों को रखना सीखो .हर पुरानी चीज से पुरानी यादें जुडी मिलेंगीं .लेकिन हाँ ,उन्हें हीं सहेजो ,जो सुखद हैं.आज के इस तनाव भरे समय में ये यादें तुम्हे past में 
ले जायेगीं .तुम खिलखिलाओगे देख कर कि तुम बचपन में कैसी शैतानियाँ किया करते थे.तुम खुश होगे देख कर कि तुमने school में कितने prize जीते थे .गर्व से तुम्हारा सीना फूल जायेगा यह देख कर कि तुमने कितने अच्छे-अच्छे काम किये हैं.लोंग कहते हैं ,present में जीना सीखो .लेकिन कभी -कभी अपने past में झाँकना भी कितना सुखद लगता है .every past is glorious .