Thursday, 2 February 2012

पुरानी यादों को सहेज कर रखो .इसके लिये जरूरी  है ,पुरानी चीजों को रखना सीखो .हर पुरानी चीज से पुरानी यादें जुडी मिलेंगीं .लेकिन हाँ ,उन्हें हीं सहेजो ,जो सुखद हैं.आज के इस तनाव भरे समय में ये यादें तुम्हे past में 
ले जायेगीं .तुम खिलखिलाओगे देख कर कि तुम बचपन में कैसी शैतानियाँ किया करते थे.तुम खुश होगे देख कर कि तुमने school में कितने prize जीते थे .गर्व से तुम्हारा सीना फूल जायेगा यह देख कर कि तुमने कितने अच्छे-अच्छे काम किये हैं.लोंग कहते हैं ,present में जीना सीखो .लेकिन कभी -कभी अपने past में झाँकना भी कितना सुखद लगता है .every past is glorious .

2 comments:

  1. हम बच्चे आपकी बातें बिलकुल याद रखेंगे :)

    ReplyDelete