Tuesday, 3 January 2012

रिश्ते
 (बचपन में हम घर- परिवार ,अपने परिवेश
सबसे बहुत अधिक जुड़े रहते हैं . जब बड़े हो
 जाते हैं तब भी यद्यपि वह प्यार- अपनापन ,
सबकुछ बना रहता है लेकिन पता नहीं क्यों
 कहीं कुछ बदल सा जाता है. )
       (दिनांक 08 -12 -2011 )


हम आज भी वही हैं ,हम अजनबी नहीं हैं ,
लेकिन पता नहीं क्यों ,इतने बदल गए हैं .
थी प्यार और मुहब्बत ,पहले हमारे दिल में ,
अब एक दूसरे से ,बिल्कुल सम्हल गए हैं .
शिकवे -शिकायतों के वो दौर भी ख़तम हैं ,
बेवाकियों की हद से आगे निकल गए हैं .
हम साथ -साथ होकर भी हैं अलग -अलग हीं,
इस भीड़  में हमारे रिश्ते फिसल गए हैं .
जब -जब गले मिले हम ,बस इस तरह लगा है ,
कुछ तुम बदल गए हो ,कुछ हम बदल गए हैं .
       

2 comments:

  1. अच्छी ग़ज़ल है. बधाई!

    ReplyDelete
  2. Very well written mamaji......highly impressive....regards Shefali

    ReplyDelete